Thursday , 26 December 2024

बीजेपी एमएसपी पर कर रही है किसानों को गुमराह: हुड्डा

चंडीगढ़, 25 दिसंबर:पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। हुड्डा ने कहा कि सरकार एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को लेकर झूठे दावे कर रही है। उनका कहना है कि हरियाणा में कुल 24 फसलें होती ही नहीं, और जो फसलें होती हैं, उन पर भी किसानों को एमएसपी नहीं मिलती। इस साल धान किसानों को एमएसपी से 200-400 रुपये कम पर अपनी फसल बेचनी पड़ी।

 

हुड्डा ने कहा कि किसानों की एमएसपी की मांग जायज है, और इसे लेकर चल रहे आंदोलन को नजरअंदाज करना गलत है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, जो 28 दिनों से आमरण अनशन पर हैं, की हालत अब बेहद चिंताजनक है। हुड्डा ने सरकार से अपील की कि वह तुरंत उनकी मांगों पर अमल करे और उनका अनशन खत्म करवाए।

 

संविधान और बाबा साहेब के सम्मान पर कोई समझौता नहीं:

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर संविधान और डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस संविधान और उसके निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कभी सहन नहीं करेगी।” इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने देशभर में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

 

मनु भाकर के लिए खेल रत्न की मांग:

हुड्डा ने युवा निशानेबाज और ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मनु ने भारत को गौरवान्वित करते हुए कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। उन्हें खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित करना न केवल मनु बल्कि देश के खेल समुदाय के लिए भी गर्व की बात होगी।

 

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी मौजूद थे। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस किसानों, संविधान और देश के खिलाड़ियों के सम्मान की लड़ाई जारी रखेगी।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *