अंबाला छावनी, 23 दिसंबर 2024(गर्ग) : कैबिनेट मंत्री अनिल विज का गुस्सा उस समय फूटा जब उन्होंने जनता दरबार में एक महिला को रोते हुए अपनी शिकायत करते देखा। महिला की शिकायत थी कि सदर थाना के SHO सतीश कुमार ने उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की थी, जिसके कारण मंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए SHO को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
जनता दरबार में विज का गुस्सा
अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी (PWD) रेस्ट हाउस में हर माह आयोजित होने वाले मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में आज फिर विज का गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने रोती हुई महिला से उसकी समस्या सुनी और तुरंत आदेश दिया कि SHO सतीश कुमार को सस्पेंड किया जाए। विज ने कहा कि अगर किसी की शिकायत पर एफआईआर नहीं दर्ज की जाती, तो यह किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।