Wednesday , 25 December 2024
Oplus_131072

पीलीभीत में STF और पंजाब पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन: तीन खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर

पीलीभीत,23 दिसंबर 2024:यूपी के पीलीभीत जिले में सोमवार तड़के एक बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया गया, जिसमें तीन खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। मारे गए आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के सदस्य बताए जा रहे हैं।

 

गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर किया था हमला

मारे गए आतंकियों ने हाल ही में पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले के बाद से ये आतंकी फरार थे, और खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर इनकी लोकेशन पीलीभीत में ट्रेस की गई।

 

मुठभेड़ की पूरी घटना

मुठभेड़ पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरते हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी मारे गए।

 

आतंकियों की पहचान

मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है। तीनों ही पंजाब के गुरदासपुर जिले के निवासी थे।

 

हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जिसमें दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी संख्या में कारतूस शामिल हैं।

 

घायल आतंकियों की मौत

एनकाउंटर में गोली लगने के बाद सभी आतंकियों को पूरनपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *