Wednesday , 25 December 2024

मोहाली बिल्डिंग हादसा: मौत का आंकड़ा 2 पहुंचा, 3 अब भी मलबे में दबे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मोहाली,22 दिसंबर 2024।पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम गिरी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से रविवार सुबह एक और शव बरामद किया गया है। अब तक इस हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे में अब भी तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ (NDRF) और आर्मी की टीमें 18 घंटे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।

मलबे में 5 लोग दबे थे, एक लड़की को बचाया, पर अस्पताल में हुई मौत

एनडीआरएफ अधिकारियों ने जानकारी दी कि हादसे के वक्त मलबे में 5 लोग फंसे हुए थे, जिनमें 3 लड़के और 2 लड़कियां थीं। शनिवार रात एक लड़की को जीवित बाहर निकाला गया था, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मलबे में दबे तीन लोगों की स्थिति को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

मौके पर सीवर का पानी बना चुनौती

जहां बिल्डिंग गिरी, उस स्थान पर सीवर का पानी भर गया है, जिससे मलबे में दबे लोगों के जिंदा रहने की उम्मीद और कम हो गई है। बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

हादसे में मरने वालों की पहचान

1. अभिषेक : अंबाला निवासी अभिषेक का शव रविवार सुबह बरामद हुआ। वह जिम में वर्कआउट करने आया था। हादसे के बाद से उसका फोन बंद था।

2. दृष्टि वर्मा (20): हिमाचल प्रदेश की ठियोग निवासी दृष्टि को देर रात मलबे से निकाला गया था, लेकिन अस्पताल में उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

 

परिजनों में कोहराम

अभिषेक के परिजन अंबाला से शनिवार शाम को ही मोहाली पहुंच गए थे। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों को संभालते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

बिल्डिंग मालिक पर मामला दर्ज

मोहाली के SSP दीपक पारीक ने बताया कि चाओ माजरा निवासी बिल्डिंग मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ IPC की धारा 304-A के तहत केस दर्ज किया गया है। हादसे की वजह निर्माण में गड़बड़ी और सुरक्षा नियमों की अनदेखी बताई जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना के 80 जवान तैनात

भारतीय सेना के 80 जवान, विशेष उपकरणों के साथ, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। आर्मी और एनडीआरएफ की टीमें लगातार समन्वय कर रही हैं। बचाव अभियान रातभर जारी रहा और हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *