अंबाला, 19 दिसंबर(गर्ग):हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उसे “झूठ बोलने की फैक्टरी” करार दिया। संसद में अंबेडकर मामले को लेकर हुए हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को इसका माकूल जवाब दिया है।
विज आज सुबह अंबाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी द्वारा भाजपा और आरएसएस को मनुस्मृति से जोड़ने की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा, “राहुल गांधी बिना किसी आधार के बातें करते हैं। वे बताएं कि वे किस आधार पर ऐसा कह रहे हैं। उनके कहने से कुछ होने वाला नहीं है।”
किसान आंदोलन पर भी बोले विज
पंजाब में किसान आंदोलन के दौरान आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती तबीयत पर पूछे गए सवाल के जवाब में अनिल विज ने कहा कि डल्लेवाल पंजाब में बैठे हैं और उनकी स्थिति को संभालने की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की है।
विज का कांग्रेस पर पलटवार
मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पार्टी सिर्फ झूठ फैलाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का कोई आधार नहीं है। विज ने राहुल गांधी की राजनीतिक शैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वे जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
अंबेडकर मामले पर भाजपा का पक्ष स्पष्ट
अंबेडकर मामले पर संसद में हुए हंगामे पर विज ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है। “कांग्रेस बार-बार झूठे मुद्दे उठाकर जनता को भ्रमित करना चाहती है, लेकिन भाजपा उनके हर सवाल का जवाब देने में सक्षम है।