Friday , 20 December 2024

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका विधानसभा क्षेत्र को दी विकास परियोजनाओं की सौगात

कालका, 19 दिसंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कालका विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की एक लंबी श्रृंखला की घोषणा करते हुए क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से बनी तीन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें नानकपुर में 132 केवी और 66 केवी सब-स्टेशन, खुहवाला नदी पर पुल, और गांव नाला डखरोग में बेरघाटी नदी पर पुल का निर्माण शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कालका में आयोजित धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए क्षेत्र में कई नई परियोजनाओं की घोषणा की। इस अवसर पर सांसद कार्तिकेय शर्मा और कालका की विधायिका श्रीमती शक्ति रानी शर्मा भी उपस्थित रहीं।

पर्यटन और हेरिटेज के लिए नई कमेटी का गठन

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि क्षेत्र में पुराने भवनों को हेरिटेज घोषित करने, फिल्मसिटी बनाने, जू स्थापित करने, मोरनी क्षेत्र में सफारी विकसित करने और कौशल्या डैम पर टूरिस्ट ऐक्टिविटी शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में श्रीमती शक्ति रानी शर्मा स्पेशल इनवाइटी होंगी। यह कमेटी छह महीनों में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी।

प्रशासनिक और न्यायिक ढांचे को मिलेगा नया आयाम

पिंजौर में नया प्रशासनिक और ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स बनाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से कालका में प्रवेश करने वाले दो मार्गों पर स्वागत द्वार भी बनाए जाएंगे। साथ ही मोरनी शिवालिक क्षेत्र में नए पानी के टैंक और चेकडैम का निर्माण किया जाएगा।

शिक्षा और पशुपालन के लिए बड़े कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 करोड़ रुपये की लागत से स्कूलों की मरम्मत की जाएगी। गांव गणेशपुर भोरिया और बड़ी शेर में राजकीय पशु औषधालयों को अपग्रेड कर राजकीय पशु चिकित्सालय बनाया जाएगा। इसके अलावा, वासुदेवपुर गांव में नया राजकीय पशु औषधालय खोला जाएगा।

रायपुरानी और मोरनी में फायर स्टेशन स्थापित होंगे

मुख्यमंत्री ने रायपुरानी में सीवरेज लाइन और सीवरेज प्लांट के सर्वे की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही रायपुरानी और मोरनी में फायर स्टेशन स्थापित करने के लिए व्यवहार्यता की जांच की जाएगी।

विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री ने कालका विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। क्षेत्र के छह वार्डों में पार्क विकसित करने और पांच अन्य वार्डों में भूमि उपलब्धता के आधार पर पार्क निर्माण की योजना भी बनाई गई है।

मुख्यमंत्री ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी सरकार कालका क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए निरंतर प्रयासरत है।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *