नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में आज किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर अहम सुनवाई हुई। अदालत ने उनकी बिगड़ती सेहत और जारी मरण व्रत (अनशन) पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार को निर्देश दिया है कि डल्लेवाल का अनशन जल्द से जल्द खत्म करवाया जाए।
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के एजी (एडवोकेट जनरल) को आदेश दिया कि पंजाब के डीजीपी और मुख्य सचिव यह सुनिश्चित करें कि डल्लेवाल का मरण व्रत समाप्त हो और उनकी सेहत पर विशेष ध्यान दिया जाए। अदालत ने कहा, “हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य है, और किसी भी कीमत पर इसे संरक्षित किया जाना चाहिए।”
किसानों के लिए अदालत के दरवाजे हमेशा खुले
अदालत ने किसानों को आश्वस्त किया कि यदि उनकी कोई भी समस्या या मुद्दा है, तो वे सीधे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए अदालत हमेशा तत्पर है।”
आगामी सुनवाई 19 दिसंबर को
डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति और उनके अनशन पर चर्चा के लिए सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 19 दिसंबर को दोपहर 2 बजे होगी। अदालत ने केंद्र और पंजाब सरकार को इस मामले में आवश्यक कदम उठाने को कहा है।