Sunday , 6 April 2025
Oplus_131072

अनिल विज ने प्रियंका गांधी को बताया ‘मॉडल’, सुरजेवाला पर साधा निशाना

चंडीगढ़। हरियाणा के दबंग मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने कांग्रेस नेताओं प्रियंका गांधी और रणदीप सुरजेवाला पर तीखा हमला बोला है। विज ने प्रियंका गांधी के संसद में “फिलीस्तीन आजाद होगा” लिखे बैग लेकर आने को लेकर उनकी तुलना एक मॉडल से की, जबकि रणदीप सुरजेवाला पर “अंधभक्ति” और “परिवार की गुलामी” का आरोप लगाया।

 

प्रियंका गांधी को दी ‘मॉडल’ की संज्ञा

प्रियंका गांधी के बैग को लेकर विवाद पर विज ने कहा, “जिस प्रकार मॉडल को कुछ भी पकड़ाया जा सकता है, उसी प्रकार प्रियंका गांधी का हाल है। मॉडलिंग करने वाले लोगों के हाथ में अक्सर कुछ न कुछ पकड़ा दिया जाता है।” विज के इस बयान ने कांग्रेस समर्थकों के बीच हलचल मचा दी है।

 

सुरजेवाला पर तंज: ‘अंधभक्त होकर कर रहे परिवार की गुलामी’

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के भाजपा पर “अंधभक्ति” के आरोप का जवाब देते हुए अनिल विज ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पिछले 70 साल से एक ही परिवार की गुलाम बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने काम से देश को नई दिशा दी है और काम की पूजा होनी चाहिए। सुरजेवाला अंधभक्त होकर परिवार की गुलामी कर रहे हैं।”

 

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का समर्थन

केंद्र सरकार की ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पहल की सराहना करते हुए विज ने इसे “बेहतरीन निर्णय” बताया। उन्होंने कहा, “बार-बार आचार संहिता लगने की वजह से विकास कार्य रुक जाते हैं। अब सरकार का यह कदम देश के हित में है।” कांग्रेस द्वारा इस पहल को दो-तिहाई बहुमत की कमी का हवाला देकर खारिज करने पर विज ने कहा, “यह प्रॉपर्टी हाउस का विषय है और इसे पास करने का अधिकार हाउस के पास है। कोई व्यक्ति इसे लेकर कुछ नहीं कह सकता।”

 

कांग्रेस में ‘एंटरटेनमेंट’ की बात

हरियाणा कांग्रेस में मचे घमासान और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग पर विज ने चुटकी लेते हुए कहा, “कांग्रेस में यह सब चलता रहता है। यह उनके लिए एक तरह की एंटरटेनमेंट है।”

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *