चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने किसानों के मुद्दों को लेकर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया, जिसमें किसानों की समस्याओं और आंदोलन के कारण हो रही परेशानियों को प्रमुखता से उठाया गया।
राज्यपाल को सौंपी मांगें
अभय चौटाला ने बताया कि ज्ञापन में शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के चलते बंद सड़कों को लेकर चिंता जाहिर की गई है। उन्होंने राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप कर सरकार को जल्द से जल्द रास्ते खुलवाने के निर्देश देने की अपील की।
किसानों के साथ सरकार का अन्याय
अभय चौटाला ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “सरकार किसान आंदोलन की आड़ में आम लोगों को परेशान कर रही है। प्रमुख सड़कों के बंद होने से यातायात ठप है, जिससे नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि कानून वापस लेते समय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कमेटी बनाने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती हालत पर चिंता
इनेलो नेता ने खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की खराब सेहत पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि उनकी जान बचाने के लिए हरियाणा सरकार और विपक्ष को मिलकर उनसे अनशन समाप्त करने की अपील करनी चाहिए।
कांग्रेस पर निशाना
अभय चौटाला ने कांग्रेस को किसान विरोधी करार देते हुए कहा, “कांग्रेस किसानों के हित के नाम पर केवल दिखावा करती है। खाद, बीज और पानी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने के बजाय कांग्रेस अडानी-अंबानी जैसे मुद्दों पर प्रदर्शन कर रही है। संसद में भी कांग्रेस ने कभी किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से नहीं उठाया।”
एमएसपी पर सरकार का झूठ
धान खरीद में किसानों को “नमी” के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए चौटाला ने कहा, “सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का दावा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। धान की नमी के नाम पर पहले 2-3 किलो की कटौती होती थी, लेकिन अब यह बढ़कर 8-10 किलो हो गई है। मुख्यमंत्री को फसल खरीद पर एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।”
‘इनेलो हमेशा किसानों के साथ’
अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो किसानों के अधिकारों के लिए हर लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जरूरत पड़ने पर उनकी पार्टी पीछे नहीं हटेगी।
‘एक देश, एक चुनाव’ का समर्थन
अभय सिंह चौटाला ने ‘एक देश, एक चुनाव’ का समर्थन किया, लेकिन चुनाव प्रक्रिया में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की जगह बैलेट पेपर का उपयोग करने की मांग की।
नगर निगम चुनावों की तैयारी
चौटाला ने कहा कि इनेलो आगामी नगर निगम चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है। पार्टी न केवल अपने उम्मीदवार उतारेगी बल्कि जरूरत पड़ने पर अन्य उम्मीदवारों को समर्थन भी देगी।