फतेहाबाद सीआईए स्टाफ ने शहर में हुई कुछ चोरी की वारदातों को सुलझाते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है जिनके पास से काफी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है,जिनमे सोने-चांदी के गहने, मोबाइल, बाइक, चांदी के सिक्के व प्रेस से चोरी कागज शामिल हैं। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने शहर में हुई करीब आधा दर्जन बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। इन चोरियों में जिला महिला संरक्षण अधिकारी रेखा अग्रवाल के घर पर हुई वारदात भी शामिल है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चोरी का सामान जयपुर होने का दावा किया, जबकि सामान उसके शक्ति नगर स्थित घर से बरामद हुआ है। पुलिस ने शक्ति नगर निवासी विक्रम व कबीर बस्ती निवासी दीपक को शहर में हो रही चोरियों के आरोप में पकड़ा था । सीआईए स्टाफ के ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी दिनभर शहर में रैकी करते थे और बंद पड़े मकान को रात को निशाना बनाते थे। चोरी के आरोपियों ने नहर कॉलोनी, सतीश कॉलोनी व अग्रवाल कॉलोनी में रेखा अग्रवाल के निवास पर हुई चोरी की वारदात को कबूला है।