चंडीगढ़, 16 दिसंबर(गर्ग) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के 73वें जन्मदिवस के अवसर पर माता मनसा देवी गौशाला, पंचकूला में आयोजित रक्तदान, नेत्र जांच, और हेल्थ चेकअप मेगा शिविर में भाग लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गौधाम परिसर में पक्षी निवास का उद्घाटन किया और मोरनी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए आरोग्य बाइक को हरी झंडी दिखाई। साथ ही, उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए “कलाम एक्सप्रेस” एंबुलेंस का निरीक्षण भी किया।
रक्तदान शिविर में जुटा 200 यूनिट रक्त
रेडक्रॉस सोसाइटी और नागरिक अस्पताल, पंचकूला के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 200 से अधिक यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर के दौरान श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, चंडीगढ़ ने स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की। मुख्यमंत्री ने रक्तदान करने वाले युवाओं से बातचीत करते हुए उनकी पहल की सराहना की। कई युवाओं ने 20 से अधिक बार रक्तदान करने का कीर्तिमान स्थापित किया है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। यह किसी की जान बचाने का माध्यम बनता है। हर किसी को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए।” उन्होंने स्वर्गीय श्री रतनलाल कटारिया को याद करते हुए कहा कि वे एक खुशमिजाज और बेबाक वक्ता थे, जिन्होंने पंचकूला और अंबाला क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी।
भाजपा सरकार ने किए डेढ़ गुना अधिक विकास कार्य
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि भाजपा सरकार ने 2014 के बाद से कांग्रेस सरकार की तुलना में डेढ़ गुना अधिक विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा, “हरियाणा की जनता ने लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाई है। हम इसके लिए विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनता का धन्यवाद करेंगे।”
किसानों के लिए खास योजनाएं
किसानों के हित में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं, एमएसपी पर फसलों की खरीद, और भावांतर भरपाई योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के पानी का मुद्दा राजनीति के कारण अटका हुआ है, जबकि सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया है।
शहरी निकाय चुनाव के लिए तैयार भाजपा
शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही राज्य निर्वाचन आयोग घोषणा करेगा, भाजपा पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरेगी।