Wednesday , 18 December 2024
सहकारिता मंत्री कल करेंगे भाली आनंदपुर मिल में गन्ना पेराई का शुभारंभ

सहकारिता मंत्री कल करेंगे भाली आनंदपुर मिल में गन्ना पेराई का शुभारंभ

चंडीगढ़, 16 दिसंबर (गर्ग)– हरियाणा के सहकारिता, कारागार और पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे रोहतक जिले के गांव भाली आनंदपुर स्थित चीनी मिल में सत्र 2024-25 के गन्ना पेराई का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा और हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के अध्यक्ष श्री धर्मबीर सिंह डागर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

 

बता दें ,भाली आनंदपुर चीनी मिल को राज्य में गन्ना पेराई में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है, और यहां पेराई प्रक्रिया के सफल संचालन से न केवल किसानों को फायदा होगा, बल्कि चीनी मिल की उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी।

इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री डॉ अरविंद शर्मा और अन्य विशिष्ट अतिथि मिल में गन्ना पेराई की प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे और किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *