चंडीगढ़, 15 दिसंबर(गर्ग) : प्रसिद्ध पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित अपने ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट को भारत के शतरंज के नए विश्व चैंपियन डी गुकेश डोमराजू को समर्पित किया। दिलजीत ने गुकेश की कड़ी मेहनत और छोटी उम्र में उनके द्वारा अर्जित उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें एक प्रेरणा बताया।
कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने कहा, “यह कॉन्सर्ट विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश को समर्पित है। जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जो उनसे लड़ना जानता है, वही विजेता बनता है।”
गुकेश ने रचा इतिहास
गुकेश डोमराजू ने गुरुवार को FIDE विश्व चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन को हराकर शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मुकाबला 6.5-6.5 की बराबरी पर पहुंचा, जिसके बाद गुकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7.5-6.5 से जीत दर्ज की। शुक्रवार को उन्हें FIDE विश्व चैंपियनशिप की ट्रॉफी प्रदान की गई।
‘पुष्पा’ के अंदाज में संदेश
दिलजीत ने कॉन्सर्ट के दौरान अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के प्रसिद्ध डायलॉग “झुकेगा नहीं” का जिक्र करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “साला नहीं झुकेगा तो क्या जीजा झुक जाएगा।”
इस बीच, ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और 2024 की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इसने मात्र 7 दिनों में वैश्विक स्तर पर 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की।
CCPCR की एडवाइजरी और विरोध
कॉन्सर्ट से पहले, चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (CCPCR) ने दिलजीत दोसांझ से आग्रह किया था कि वह अपने लाइव परफॉरमेंस में शराब और ड्रग्स से जुड़े गानों को न बजाएं। आयोग की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने ‘पटियाला पैग’, ‘5 तारा’ और ‘केस’ जैसे गानों का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि इनके संशोधित संस्करण भी नहीं चलाए जाने चाहिए।
गौरतलब है कि इससे पहले तेलंगाना सरकार ने 15 नवंबर को दिलजीत को एक कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें उन्हें शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गानों को बजाने से मना किया गया था।
विशेष मेहमानों की उपस्थिति
कॉन्सर्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी भी मौजूद थीं। कार्यक्रम में दिलजीत के परफॉरमेंस के साथ-साथ उनके फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली।
दिलजीत दोसांझ का यह कदम युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है और इसे उनके प्रशंसकों ने भी खूब सराहा।