अंबाला 14 दिसंबर 2024(गर्ग) । हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से आज किसानों का जत्था तीसरी बार दिल्ली कूच करेगा। 101 किसानों का यह जत्था दोपहर 12 बजे रवाना होगा। इससे पहले दो बार हरियाणा पुलिस ने इन किसानों को बॉर्डर से खदेड़ दिया था। पुलिस ने इस बार भी बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी है।
बजरंग पूनिया और कांग्रेस नेता देंगे समर्थन
शंभू बॉर्डर पर आज कांग्रेस नेता और मशहूर पहलवान बजरंग पूनिया भी किसानों के समर्थन में पहुंचेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने जानकारी दी कि सुरेंदर सिंह लोंगोवाल, मलकीत सिंह, और ओंकार सिंह इस जत्थे की अगुआई करेंगे।
अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद
किसानों के दिल्ली कूच से पहले हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। यह प्रतिबंध 17 दिसंबर सुबह 6 बजे से शुरू होकर 18 दिसंबर रात 12 बजे तक जारी रहेगा। प्रभावित गांवों में डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर और नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू शामिल हैं।
पंजाबी गायक और एक्टर का समर्थन
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि देर रात पंजाबी गायक बब्बू मान बॉर्डर पर किसानों का समर्थन करने पहुंचे थे। उन्होंने यह भी अपील की कि पंजाब के गायक और एक्टर इस आंदोलन को अपना समर्थन दें।
प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल
पंधेर ने कहा कि पूरे देश को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत की चिंता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
किसानों का यह आंदोलन सरकार के खिलाफ उनके अधिकारों और मांगों के लिए जारी है। आज के कूच के दौरान तनाव बढ़ने की आशंका है।