पंचकूला, 17 जनवरी : हरियाणा में बच्चियों व महिलाओं से बढ़ रही दुराचार के बाद उनकी हत्त्याओं की घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने हरियाणा सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकाला। पार्टी ने सेक्टर-9 में सरकार का इस मामले को लेकर पुतला भी फूंका तथा बाद में हरियाणा राजभवन जाकर इस मामले को लेकर राज्यपाल को एक ज्ञापन देकर सरकार बर्खास्त करने की मांग भी की।
आप कार्यकर्ता पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा के आवास सैक्टर-16 पर एकत्रित हुए। बाद में सभी वहां से योगेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में जलूस की शकल में चलते हुए सैक्टर-16 की मार्किट से होते हुए सैक्टर- 9 की मार्किट पहुंचे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा महिलाओं के खिलाफ हो रहे इस तरह के रोजाना के अपराध को लेकर सरकार के रवैये की जमकर आलोचना की।
इस अवसर पर आप के जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने कहा कि जब से हरियाणा में भाजपा की मनोहर लाल सरकार सत्ता में आई है, राज्य में अपराध का ग्राफ बड़ी ही तेजी से बढ़ा है। प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज कायम हो चुका है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रशासन पर कोई पकड़ नहीं है, जिसका परिणाम यह है कि अपराधियों के हौंसले पूरी तरह से बुलंद हो रहे हैं और प्रदेश में आपराधिक घटनाएं पूरे जोरों से हो रही हैं। न आम आदमी की जान की हिफाजत है और न ही किसी बहन बेटी की इज्जत सुरक्षित है। राज्य में आए दिन लूटपाट की घटनाएं होना तो आम बात थी ही साथ ही अब बहन बेटी भी सुरक्षित नहीं है। लोग अब दिन के उजाले में भी अपनी बहन बेटी को घर से बाहर अकेले में भेजने में खतरा महसूस करने लगे हैं। लोगों को तो अब अपनी छोटी छोटी सी मासूम बच्चियों को स्कूल या रिश्तेदारी में भेजते हुए डर लगने लगा है। स्कूल भेजने की बात तो चिंता का विषय हर एक मां बाप के लिए बन चुकी है। इतना ही नहीं नेशनल क्राईम ब्यूरो के आंकड़े भी इस बात की गवाही देने के लिए काफी हैं कि प्रदेश में महिलाअेां के प्रति अपराध में कितना इजाफा हुआ है।
बाद में योगेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में आप के नेता हरियाणा के राज्यपाल से मिलने के लिए चंडीगढ़ में हरियाणा राजभवन गये तथा हरियाणा सरकार के खिलाफ एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि इस प्रदेश ने भाजपा की सरकार बनने के बाद से हर साल एक के बाद एक ऐसी बड़ी बड़ी घटनाएं झेली हैं जिनके जख्म ता जिंदगी प्रदेश के लोगों के हद्रय पर रहेंगे। कभी जाट आंदोलन की आड़ में हुई हिंसा और दुराचार के मामले, तो कभी राम रहीम की पेशी के दौरान हुए दंगे। अब इस नये साल में पिछले कुछ दिनों से बच्चियों व महिला से दुराचार के एक के बाद एक कर छह मामले सामने आएं हैं। सरकार की ओर से इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक के बाद भी अगर प्रदेश में बच्ची के साथ दुराचार की घटना हो जाती है तो इसका अनुमान लगाया जा सकता है कि अपराधी किस तरह से बेखौंफ हैं और सरकार व पुलिस की पकड़ कितनी ढीली है।
ज्ञापन में योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा है कि महामहिम महोदय यह गंभीर चिंता का विष्य है कि एक ओर सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की बात करती है तो दूसरी ओर हरियाणा में आज महिलाएं खासकर बच्चियां ही सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें ही सबसे ज्यादा अपराधियों की हैवानियत का शिकार होना पड़ रहा है । पुलिस महिलाओं खासकर बच्चियों को सुरक्षा दे पाने में पूरी तरह से नाकाम है । फिर वह पंचकूला के पिंजौर की घटना हो या जींद की, पानीपत की घटना हो या फरीदाबाद की।
आम आदमी पार्टी ने इन सभी घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए व इनकी निंदा करते हुए राज्यपालसे इस ज्ञापन के माध्यम से यह अनुरोध किया है कि वह इस सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की। इस अवसर पर उनके साथ अनिल प्रजापति, अभय सैनी, रिषीपाल,सुरेंद्र रंगा,सुशील मैहता,अजय गौतम, सुरेंद्र राठी, विजय पैतेका, अनुराधा,मधु गोस्वामी, सुदेश मलिक, जसपाल सिंह, मनीष तंवर, जौंटी कंबोज, जितेंद्र,मनप्रीत सिंह, सहित सैंकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।