चंडीगढ़, 12 दिसंबर – महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक की कई यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 18 दिसंबर 2024 से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इन परीक्षाओं में फ्रेश, री-अपीयर और इंप्रूवमेंट के तहत विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि ये परीक्षाएं निम्नलिखित पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएंगी:
1. यूजी/पीजी पाठ्यक्रम
एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए, एमटीटीएम (एनईपी) के प्रथम सेमेस्टर फ्रेश।
एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए, एम.वोक, एमसीए, एमटीटीएम, एमएचएमसीटी (सीबीसीएस) के प्रथम और चौथे सेमेस्टर की री-अपीयर और इंप्रूवमेंट।
तीसरे सेमेस्टर की फ्रेश, री-अपीयर और इंप्रूवमेंट।
2. पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम
अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, कॉमर्स, एमबीए, एमएचएमसीटी और गणित के विभिन्न सेमेस्टर।
3. तकनीकी पाठ्यक्रम
बीटेक के तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की रेगुलर और री-अपीयर।
बी.आर्क के तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की रेगुलर और री-अपीयर।
एम.टेक, एम.प्लानिंग, एम.आर्क के प्रथम और तीसरे सेमेस्टर।
एम.फार्मेसी के प्रथम और दूसरे सेमेस्टर।
4. कानूनी पाठ्यक्रम
बीए/बीबीए एलएलबी ऑनर्स पंचवर्षीय और एलएलबी ऑनर्स तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों के विभिन्न सेमेस्टर।
डेटशीट वेबसाइट पर उपलब्ध
प्रवक्ता ने बताया कि इन परीक्षाओं की विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
छात्रों से अपील
विश्वविद्यालय ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर अपनी तैयारी पूरी कर लें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें।
एमडीयू द्वारा जारी यह परीक्षा शेड्यूल छात्रों को समय पर अपनी पढ़ाई की योजना बनाने और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा।