Sunday , 6 April 2025

अम्बाला को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी, मंत्री अनिल विज ने दिया निर्माण कार्य तेज करने का निर्देश

चंडीगढ़/अम्बाला, 12 दिसंबर(गर्ग)।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज टांगरी बांध रोड से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के सेक्टर 32-34 को जोड़ने वाली नई रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

 

विज ने कहा कि इस रोड के निर्माण से अम्बाला छावनी के निवासियों को जीटी रोड तक बेहतर और सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान रोड की गुणवत्ता, लेवल और पानी निकासी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की गहन समीक्षा की। बरसात के दौरान जलभराव रोकने के लिए विशेष इंतजाम सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

 

रोड निर्माण से जुड़ी अहमियत

कैबिनेट मंत्री ने कहा, “यह रोड न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि टांगरी बांध रोड से जीटी रोड तक का सफर सुगम और तेज बना देगी। यह अम्बाला छावनी के नागरिकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।”

 

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

विज ने अपने आवास पर नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हेल्थ और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने अम्बाला में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

 

बैठक के दौरान मच्छौंडा में रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया। मंत्री ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को फ्लाईओवर निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही, डीआरएम अम्बाला से फोन पर चर्चा कर निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने कहा, “अम्बाला-दिल्ली रेलमार्ग पर फ्लाईओवर बनने से क्षेत्रवासियों को आने-जाने में सुगमता मिलेगी।”

 

अन्य विकास कार्यों पर जोर

मंत्री विज ने गांधी ग्राउंड में साइकिल ट्रैक शुरू करने, सुभाष पार्क में फूड कोर्ट स्थापित करने, कॉलोनियों और बाजारों में स्ट्रीट लाइट्स लगाने, बैंक स्क्वेयर के विकास और मल्टी-लेवल पार्किंग जैसी योजनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

 

अधिकारियों की मौजूदगी

इस बैठक में नगर परिषद के ईओ रविंद्र कुहार, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रितेश अग्रवाल, पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन हरभजन सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *