अंबाला 12 दिसंबर 2024,(गर्ग) । हरियाणा सरकार ने बस यात्रियों और रोडवेज कर्मचारियों के लिए एक नई सुविधा का ऐलान किया है। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने राज्य के सभी बस स्टैंडों पर भारतीय रेलवे की IRTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) की तर्ज पर खाने की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
बस स्टैंडों पर बनेगी खाने की सुविधा
मंत्री विज ने कहा कि रोडवेज ड्राइवर और कंडक्टर को ड्यूटी के दौरान ढाबों पर बस रोकने की मजबूरी को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे IRTC मॉडल का अध्ययन करें और उसी के अनुरूप हर बस स्टैंड पर खाने-पीने की सुविधाएं शुरू की जाएं। इस पहल से न केवल कर्मचारियों को फायदा होगा, बल्कि यात्रियों के लिए भी सफर अधिक सुविधाजनक होगा।
किसानों की चिंता पर बोले विज
आंदोलनकारी किसानों की ओर से केंद्र सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाने के मामले में विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी को किसानों की पूरी चिंता है। उनकी प्रेरणा से हरियाणा सरकार सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दे रही है। पड़ोसी राज्यों को भी किसानों के हित में यह कदम उठाना चाहिए।”
राहुल गांधी पर हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए विज ने एक बार फिर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “हमने पहले ही कह दिया था कि पप्पू फेल हो गया है। अब उनके साथी भी यह मान चुके हैं। जिनकी पटरी खराब है, उनकी गाड़ी कभी नहीं चल सकती।”