चंडीगढ़, 11 दिसंबर(गर्ग):हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने महेंद्रगढ़ जिले के अटेली विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए आमजन की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्रीय अस्पतालों में स्टाफ की कमी, दवाओं की उपलब्धता और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
मृतक किसान परिवार को राहत
कार्यक्रम के दौरान, तिगरा गांव के किसान बिरेंद्र सिंह की पत्नी सुमन देवी को कृषि विपणन बोर्ड की ओर से 5 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। बिरेंद्र सिंह की खेत में काम करते समय कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई थी। इस आर्थिक सहायता को सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक माना जा रहा है।
अधिकारियों को दिए गए कड़े निर्देश
इस अवसर पर उपस्थित डिप्टी सीएमओ डॉ. विजय, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान, और अटेली मार्केट कमेटी सचिव सुनीता फौगाट सहित अन्य अधिकारियों को मंत्री ने जनता से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास और कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
ग्रामीणों ने की सराहना
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री के इस प्रयास की सराहना की और क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग रखी। मंत्री ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।