Wednesday , 18 December 2024
Oplus_131072

हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर पावर हाउस होंगे स्थापित: बिजली मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़, 10 दिसंबर – हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने आज एक अहम बैठक में राज्य के ग्रामीण इलाकों में सोलर पावर हाउस स्थापित करने की योजना पर चर्चा की। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में दिन के समय सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।

 

बैठक में विज ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर पावर हाउस स्थापित करने के निर्देश दिए। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्बाध और स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करना है।

 

बिजली मंत्री ने उपभोक्ता शिकायतों के समाधान को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने जींद में ट्रांसफार्मर की मरम्मत में देरी का उदाहरण देते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी और कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत निवारण प्रक्रिया को तेज करने के लिए उन्होंने सुपरवाइजर्स की नियुक्ति का सुझाव दिया।

 

बैठक में बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. के. सिंह और हरियाणा बिजली वितरण निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती आशिमा बराड़ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *