मुंबई, 10 दिसंबर: सोमवार रात मुंबई के कुर्ला इलाके में एक तेज रफ्तार बस ने कहर बरपाते हुए 40 वाहनों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 49 लोग घायल हो गए। यह हादसा रात 9:50 बजे हुआ जब बेस्ट की एक इलेक्ट्रिक बस अचानक अनियंत्रित होकर घनी आबादी वाले इलाके में घुस गई।
घटनास्थल का हाल:
बस ने 100 मीटर के दायरे में कई वाहनों को रौंद दिया और अंत में एक इमारत की आरसीसी कॉलम से टकराकर रुकी। टक्कर के कारण इमारत की बाउंड्री वॉल गिर गई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
मौके पर राहत कार्य:
घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुर्ला भाभा अस्पताल की डॉक्टर पद्मश्री अहिरे ने बताया कि 25 लोग घायल अवस्था में लाए गए, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
हादसे की वजह पर सवाल:
हादसे के कारणों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। घटना के चश्मदीदों ने दावा किया कि बस ड्राइवर नशे में था, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था। डीसीपी जोन 5 गणेश गावड़े ने बताया कि बस चालक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बस का आरटीओ निरीक्षण कराया जाएगा।
शिवसेना विधायक का बयान:
शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। घबराहट में उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे बस तेज रफ्तार से आगे बढ़ती रही।
जांच जारी:
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की सटीक वजह का पता लगाने के लिए बस के तकनीकी निरीक्षण के साथ-साथ ड्राइवर के ब्लड सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।