हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इल्तिजा ने हाल ही में यह कहा था कि “जय श्रीराम” के नारे जबरदस्ती चलाए जा रहे हैं, जिस पर विज ने कहा कि हिंदुस्तान हिंदुओं का घर है, और यदि हिंदुस्तानी अपने घर में अपने आराध्य का नाम नहीं लेंगे, तो फिर किसका नाम लेंगे? विज ने कहा, “हिंदुस्तान का संधि विच्छेद भी करो तो हिंदुओं का स्थान, अर्थात हिंदू का स्थान रहेगा, बाकी सब यहां पर मेहमान हैं, यह मानकर चलना चाहिए।”
अनिल विज ने आगे कहा, “हम मेहमान को पूरी इज्जत देते हैं, लेकिन यह देश हिंदुओं का ही है, तभी इसका नाम हिंदुस्तान रखा गया है।” उनका यह बयान इल्तिजा मुफ्ती के बयान के संदर्भ में था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि “जय श्रीराम” के नारे मजबूरी में चलाए जा रहे हैं। विज ने यह भी स्पष्ट किया कि हिंदू अपनी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नारे लगाएंगे, और इसे उनका अधिकार माना जाना चाहिए।
राहुल गांधी पर तंज
इसके अलावा, अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें राहुल ने केंद्र सरकार पर बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने का आरोप लगाया था। विज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी किस आधार पर यह बातें कर रहे हैं? बिना किसी आधार के और बिना सिर-पैर की बातें करना ठीक नहीं है।” उन्होंने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा, “अब तो राहुल गांधी की उम्र ज्यादा हो गई है, अब उन्हें समझ आ जानी चाहिए कि इस तरह की बेतुकी बातें करना ठीक नहीं है।”
कांग्रेस की हार पर भी तंज
हरियाणा के चुनावी परिणामों पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी द्वारा की गई समीक्षा पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अब दिल के बहलाने को ग़ालिब ख्याल अच्छा है। ये हार चुके हैं, अब चाहे जिस तरह से अपने दिल को समझा लें, लेकिन हकीकत यह है कि जनता ने इन्हें नकार दिया है। राजनीति का तकाजा यह है कि जनता के फैसले को सहर्ष स्वीकार किया जाए।”
अनिल विज ने कांग्रेस के नेताओं को सलाह दी कि वे हार को स्वीकार करें और अपने प्रयासों को सुधारने के बजाय जनता की नकारात्मक प्रतिक्रिया को सही तरीके से समझने की कोशिश करें।