अंबाला: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने द साबरमति रिपोर्ट फिल्म को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संदेशवाहक बताया। रविवार को अंबाला शहर के गेलेक्सी सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि फिल्म में 1947 के धर्म के आधार पर हुए विभाजन के प्रभाव और उसकी वर्तमान तक गूंज को उजागर किया गया है।
“सच छुप नहीं सकता, एक दिन सामने आता है”
मंत्री अनिल विज ने कहा, “इस फिल्म ने सिखाया कि झूठ पर चाहे कितनी भी परतें चढ़ा दी जाएं, परंतु सच एक दिन अवश्य सामने आता है। प्रजातंत्र के चारों स्तंभों को भी यह फिल्म उनके कर्तव्यों का स्मरण कराती है। उन्हें सच को सामने लाने में अपनी भूमिका को गंभीरता से निभाना चाहिए।”
गोधरा की घटना पर आधारित है फिल्म
फिल्म द साबरमति रिपोर्ट 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस की बोगियों को जलाने की दुखद घटना पर आधारित है। उस समय, अयोध्या से लौट रहे श्रद्धालुओं को जिंदा जलाने का हृदयविदारक कृत्य हुआ था। अनिल विज ने कहा कि फिल्म ने इस घटना से जुड़े सच को प्रभावी ढंग से सामने लाया है, जिसे दबाने का प्रयास किया गया था।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया धन्यवाद
फिल्म देखने के दौरान मंत्री विज के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने फिल्म दिखाने की पहल के लिए मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा, “यह फिल्म सिखाती है कि सच को कभी दबाया नहीं जा सकता। फिल्म में कैमरामैन समर कुमार ने अपने दायित्व को बखूबी निभाया है।”
मंत्री का हुआ स्वागत
फिल्म देखने से पहले मंत्री अनिल विज का सिनेमा हॉल में भव्य स्वागत किया गया। एसडीएम दर्शन कुमार और मॉल प्रबंधक राहुल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया।
फिल्म की सराहना
मंत्री अनिल विज ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म का पूरा आनंद लिया और इसे समाज के लिए महत्वपूर्ण संदेश देने वाली कृति बताया। उन्होंने फिल्म निर्माण टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की फिल्में समाज को सच के महत्व का एहसास कराती हैं।
(द साबरमति रिपोर्ट को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं और फिल्म प्रेमियों मेंउत्साह देखा गया।)