कैथल। बीते एक सप्ताह से लगातार धूप खिल रही है। धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। जैसे ही मौसम में बदलाव हुआ है, इसके साथ ही गेहूं की फसल भी पककर तैयार हो गई है। कई गांवों में गेहूं की हाथ से कटाई शुरू हो गई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
छह से आठ अप्रैल तक आमतौर पर मौसम साफ रहेगा। नौ व 10 अप्रैल को आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। गेहूं की फसल पककर तैयार है। किसान आग जैसी घटनाओं का विशेष ध्यान रखें।
गौरतलब है है कि अप्रैल माह लगते ही इस बार तेज धूप होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार अप्रैल के अंत तक लू चलने की संभावना जताई जा रही है। सहायक कृषि अभियंता जगदीश मलिक ने कहा कि मौसम में बदलाव के साथ गेहूं की फसल सूख चुकी है। इसी सप्ताह गेहूं की कटाई शुरू हो जाएगी। इसलिए कोई भी किसान या खेतिहर मजदूर खेत में आग जलाकर चाय, पानी, खाना न बनाएं, खेतों में ऊपर से बिजली ट्रांसफार्मर हैं तो उनके नीचे से घास फूस साफ कर दे, ताकि ट्रांसफार्मर पर शॉर्ट सर्किट होने पर अग्निकांड की घटना न हो। खेतों में पानी की होदी, स्प्रे टैंक भरकर रखें, ताकि अग्निकांड की घटना हो भी जाती है तो उस पर जल्दी से काबू पाया जा सके।
छह से आठ अप्रैल तक आमतौर पर मौसम साफ रहेगा। नौ व 10 अप्रैल को आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। गेहूं की फसल पककर तैयार है। किसान आग जैसी घटनाओं का विशेष ध्यान रखें।