अंबाला मंडल के अधीन राजपुरा-बठिंडा रेल खंड पर तपा और रामपुरा फूल स्टेशन के मध्य रेलवे लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा जोकि पूरे अप्रैल माह तक चलेगा। इस कारण छह ट्रेनों को पूर्णतौर पर रद्द, चार को बीच रास्ते रद्द, छह को बदले मार्ग से और 36 ट्रेनों को तपा और रामपुरा फूल स्टेशनों पर नहीं रोका जाएगा। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 04548 व 47 बठिंडा-अंबाला कैंट-बठिंडा पैसेंजर 24 से 30 अप्रैल तक, 14509 व 10 धूरी-बठिंडा-धूरी और 04765 व 66 बठिंडा-धूरी पैसेंजर-बठिंडा 30 अप्रैल को पूर्णतौर पर रद्द रहेगी।
बीच रास्ते रद्द
ट्रेन नंबर 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट एक्सप्रेस 23 से 30 अप्रैल तक बठिंडा रेलवे स्टेशन तक ही चलेगी। ट्रेन का संचालन बठिंडा-अंबाला कैंट के बीच नहीं होगा। इसी प्रकार 14525 अंबाला कैंट-श्रीगंगानगर इंटरसिटी 24 से 30 अप्रैल तक बरनाला स्टेशन पर रद्द रहेगी। ट्रेन का संचालन बरनाला-श्रीगंगानगर के बीच नहीं होगा। ट्रेन नंबर 14736 अंबाला कैंट-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस का संचालन 24 अप्रैल से 1 मई तक बठिंडा से होगा और ट्रेन अंबाला कैंट-बठिंडा के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट एक्सप्रेस 24 से 30 अप्रैल तक बरनाला स्टेशन से चलेगी और ट्रेन श्रीगंगानगर-बरनाला के बीच रद्द रहेगी।