डीलर्स ने तेल कंपनियों पर पिछले सात साल से कमीशन न बढ़ाने का आरोप लगाया है। अब हरियाणा-पंजाब के पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने 30 और 31 की हड़ताल स्थगित कर दी है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने कमीशन को लेकर 15 जुलाई तक का समय मांगा है।
हरियाणा पंप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को पानीपत के जिमखाना क्लब में बैठक हुई। हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रधान संजीव चौधरी और पंजाब पेट्रोलियम डीलर जत्थेबंदी के प्रधान परमजीत सिंह दोआबा पहुंचे। बैठक में हरियाणा और पंजाब के पंप डीलर शामिल हुए।
उन्होंने बैठक में कंपनियों की अनदेखी और पंप संचालकों की परेशानी को लेकर खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में करीब चार हजार और पंजाब में दस हजार पेट्रोल पंप हैं। पंप संचालक लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर स्थानीय और आला अधिकारियों के सामने अपनी मांग रख चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। अंबाला में 16 और 17 मार्च को बैठक कर आगामी रणनीति बनाने का फैसला लिया था। इसी कड़ी में शुक्रवार को पानीपत में बैठक की।