गांव मैहड़ा स्थित शराब ठेके में कुछ युवकों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इससे ठेके के अंदर रखा सामान जल गया। ठेके के सेल्समैन ने झोझूकलां पुलिस थाने में शिकायत दी। इसके आधार पर पुलिस ने एक नामजद समेत अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को शिकायत में सेल्समैन अवधेश ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कन्नौर जिले के गांव करर्री डाॅक्टर सतकपुर का निवासी है। पिछले तीन साल से भाईचारा वाइन ग्रुप में बतौर सेल्समैन है। पिछले सात माह से वो मैहड़ा स्थित उप ठेका में कार्य कर रहा है। उसने बताया कि 26 मार्च को वह ठेके में बैठा हुआ था। इसी दौरान 8:40 पर मैहड़ा निवासी एक युवक अपने साथ तीन व्यक्ति लेकर ठेके पर आया। यहां आकर उसने अपने हाथ में ली हुई प्लास्टिक की बोतल को खिड़की से अंदर डालकर पेट्राेल छिड़क दिया और फिर आग लगा दी। इसके बाद आरोपी साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। उसने व अन्य लोगों ने मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग लगने से डी फ्रिज, इंवर्टर बैटरी, 70 बोतल बीयर, 20 बाेतल अंग्रेजी शराब और 15 हजार रुपये जल गए। सेल्समैन ने पुलिस व ठेकेदार विरेंद्र को घटना की सूचना दी। झोझूकलां पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने सेल्समैन अवधेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।