अनाज मंडी में फसल लाने का समय होने के कारण भारतीय किसान यूनियन ने किसानों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की मांग करते हुए मार्केट कमेटी के सचिव संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि 1 अप्रैल से मंडी में फसल खरीद का कार्य शुरू होगा। प्रशासन समय रहते सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, लाइटिंग का प्रबंध करे। भाकियू युवा अध्यक्ष बिंद्र नंबरदार, राजेंद्र बीबीपुर, प्रदीप ने मार्केट कमेटी सचिव को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सरसों की खरीद का कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसे जल्द शुरू किया जाए। एक अप्रैल से गेहूं खरीद कार्य शुरू हो रहा है। इससे पहले ही मंडी में शौचालयों और परिसर की अच्छे से सफाई करवाई जाए। पीने के पानी को लेकर वाटर कूलर को ठीक करवाया जाए। मंडी की सड़कों पर हुए गड्ढों को भरवाया जाए। बारिश होने पर फसल को भीगने से बचाने के लिए तिरपाल आदि की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही मंडी में लाइट का उचित प्रबंध किया जाए। भाकियू नेताओं ने कहा कि अगर फसल खरीद के दौरान किसानों को कोई परेशानी आई तो भाकियू आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी।