नशे के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से शुरू की गई मुहिम रंग ला रही है। इस प्रयास से न केवल ग्रामीण क्षेत्र के लोग जागरूक हो रहे हैं, बल्कि नशा करने वालों की पहचान कर उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। अब तक पुलिस विभाग की कल्याण शाखा 50 गांवों में जाकर काउंसिलिंग कर चुकी है।
पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के नेतृत्व में जिला पुलिस युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरुकता अभियान चला रही है। इसके सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गए हैं। मुहिम के तहत जहां मादक पदार्थ बेचने वालाें पर शिकंजा कसा जा रहा है तो वहीं नशा लत से ग्रस्त युवाओं को समाज की मुख्यधारा से वापस जोड़ा जा रहा है।
प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि कल्याण निरीक्षक रघुनंदन की अगुवाई में 50 गावों में काउंसलिंग कर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए और युवाओं को खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि जो युवा नशा छोड़ने के लिए आगे आ रहे हैं, उनका नागरिक अस्पताल में उपचार भी करवाया जा रहा है।