Sunday , 10 November 2024

Charkhi Dadri : स्वीप टीम ने ग्रामीणों को बताए मतदान के फायदे,

नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. जयेंद्र छिल्लर के निर्देशों पर स्वीप टीम ने मंगलवार को कारीआदू, कारी तोखा और सिरसली में जागरुकता अभियान चलाया। इसके तहत ग्रामीणों से लोकसभा चुनाव में अधिकतम संख्या में मतदान करने की अपील की गई। टीम सदस्यों ने ग्रामीणों को मतदान के फायदे भी बताए।

स्वीप टीम के सदस्य सुंदरपाल और हरपाल आर्य ने ग्रामीणों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में मतदान जरूरी है। संविधान ने 18 वर्ष से अधिक आयु के हर नागरिक को वोट का अधिकार दिया है। इसके लिए मतदाता सूची बनाई जा रही है। इसमें नाम शामिल होने पर ही वोट का अधिकार दिया जा रहा है। इसी के आधार पर मतदाता अपनी पसंद के प्रत्याशी का चयन कर सकता है।
इसके साथ चुनाव आयोग ने ‘नोटा’ की सुविधा भी मतदाताओं को दी है। अगर कोई भी मतदाता किसी भी प्रत्याशी को अपना वोट नहीं देना चाहता तो वह ईवीएम पर ‘नोटा’ का बटन दबा सकता है। इस सुविधा से मतदाता को वोट के अधिकार के साथ बहिष्कार की सुविधा भी मिली है लेकिन इसके लिए मतदाता का जागरूक होना जरूरी है।
उन्होंने आग्रह किया कि अपने आसपास के परिवारों को भी अधिकतम मतदान का संदेश दें। इस दौरान कारीआदू की सरपंच ज्योति, कारीतोखा के सरपंच राजकुमार सहरावत, बीएलओ अनूप और राकेश कुमार ने भी ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया।

सांकेतिक फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *