Sunday , 15 September 2024

Palwal : कच्ची शराब से भरी कैन पकड़ी, तस्कर चकमा देकर फरार,

यूपी में बनाई जा रही कच्ची शराब पलवल जिले में सप्लाई की जा रही है। चांदहट थाना पुलिस ने कच्ची शराब से भरी कैन को पकड़ा, जबकि शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की पहचान नहीं कर पाई है।
बागपुर पुलिस चौकी में कार्यरत एएसआई शीशपाल ने बताया कि यमुना नदी के पार खादर क्षेत्र के गांवों में कच्ची शराब की सप्लाई की जाती है। उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति कच्ची शराब सप्लाई करने के लिए यूपी की तरफ से गांव नंगलिया की ओर शराब लेकर आएगा। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति को प्लास्टिक की कैन लाते हुए देखा तो उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस के मुताबिक वह व्यक्ति कैन को जमीन पर रखकर फरार हो गया। कैन पर करीब पांच लीटर कच्ची शराब थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अभी तक आरोपी की पहचान नहीं कर पाई है।

सांकेतिक फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *