बिना मान्यता वाले स्कूलों को लेकर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग की ओर से गांव सरसा में तीन स्कूलों को बंद करवा दिया गया है।
उधर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव चावला का कहना है कि प्रदेश सरकार व प्रशासन को ऐसे स्कूलों को कुछ और समय दिया जाना चाहिए। स्कूल बंद नहीं करने चाहिए, क्योंकि हर स्कूल से अनेक लोगों का रोजगार भी जुड़ा होता है।खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र गर्ग ने बताया कि इन स्कूलों में तीनों निजी स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त न होने के कारण बंद करने का फैसला लिया गया। विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को इस बारे सूचित कर दिया गया है।