नेशनल हाईवे पर मुरथल स्थित गुलशन ढाबे की पार्किंग में गोली मारकर की गई शराब कारोबारी सुंदर मलिक की हत्या में पुलिस ने मुख्य षड्यंत्रकारी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में गांव बुसाना के रामनिवास उर्फ कल्लू बुसाना व अगवानपुर के नवीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर आठ दिन के रिमांड पर लिया है।
मूलरूप से गांव सरगथल फिलहाल पटेल नगर निवासी शराब कारोबारी सुंदर मलिक उर्फ सुंदरा (36) शनिवार रात करीब दस बजे गुलशन ढाबा की पार्किंग में अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर आया था। वह रात को गाड़ी में ही सो गया था। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे होंडा अमेज कार में साथी संग आए दो युवकों ने पार्किंग में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर सुंदर की हत्या कर दी थी। सुंदर मलिक उर्फ सुंदरा कुख्यात नीतू दाबोदिया गैंग का शार्प शूटर रहा है। पुलिस ने मामले में सुंदर के दोस्त गांव कैलाना निवासी सन्नी फोगाट उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप था कि उसने सुंदर मलिक की गाड़ी में जीपीएस रख दिया था जिसकी लोकेशन हमलावरों को दे दी थी। अब पुलिस ने उसे जीपीएस के फर्जी आईडी पर सिम उपलब्ध कराने के आरोपी गांव अगवानपुर के नवीन को गिरफ्तार किया है। उसने ही सिम उपलब्ध था। साथ ही पुलिस ने साजिश रचने के मुख्य आरोपी गांव बुसाना के रामनिवास उर्फ कल्लू बुसाना को गिरफ्तार किया है।