Sunday , 10 November 2024

Kurukshetra : कबूतरबाजी और साइबर ठगी में जांच कर तत्परता से कार्रवाई के आदेश,

जिला में अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध गोष्ठी हुई। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। कबूतरबाजी और साइबर ठगी में गहनता से जांच कर तत्परता से कार्रवाई करने के आदेश जारी किए साथ ही निर्देश दिए कि सभी थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारी अपने-अपने इलाके में गश्त बढ़ाएं।

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने जिले में चोरी, आर्म्स एक्ट अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट, छीना-झपटी व धोखाधड़ी जैसी घटनाओं के आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सभी थाना प्रबंधक को विशेष हिदायत दी कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाकर मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। कबूतरबाजी व साइबर ठगी के मामलों में गहनता से जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कबूतरबाजी पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस की ओर से मोबाइल नंबर 80530-03400 जारी किया गया है। इस पर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों की सूचना दे सकते हैं। सभी डीएसपी व थाना प्रबंधक अपने इलाके में जनप्रतिनिधियों तथा आम लोगों से संपर्क करें ताकि गांव के संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। अगर कोई गैरकानूनी धंधे तथा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है, तो ग्राम प्रहरियों की मदद से उन्हें चिह्नित करके उनकी सूची तय समय में तैयार करें। इस मौके पर सभी डीएसपी, सीआईए के प्रभारी, थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *