Saturday , 5 April 2025

Ambala : आज दौड़ेगी चंडीगढ़-अजमेर वंदेभारत एक्सप्रेस, तीन ट्रेनों का समय बदला,,

ट्रेन नंबर 20978 और 77 चंडीगढ़-अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत का संचालन वीरवार से आरंभ हाे जाएगा। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के ठहराव के लिए रेलवे ने योजना तैयार कर ली है।

चंडीगढ़ से अजमेर की तरफ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव प्लेटफार्म नंबर एक पर दिया जाएगा जबकि अजमेर से चंडीगढ़ जाने वाली वंदे भारत का ठहराव प्लेटफार्म नंबर सात पर दिया जाएगा।
वीरवार को चंडीगढ़ से चलने वाली वंदे भारत की चेयर कार श्रेणी में 400 के करीब सीटें खाली हैं, लेकिन एग्जीक्यूटिव श्रेणी की सीटें भर गई हैं और इसकी वेटिंग पांच आ रही है। इसी प्रकार अजमेर से चंडीगढ़ आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयरकार की 80 सीटें खाली हैं जबकि एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 11 वेटिंग की टिकट मिल रही है।
तीन ट्रेनों का बदला समय
वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे ने तीन ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेन नंबर 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अब दोपहर 2.10 बजे अंबाला कैंट स्टेशन पर आएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 06997 अंबाला-दौलतपुर चौक दोपहर 1.40 बजे और 04590 अंबाला-कुरुक्षेत्र शाम 4.33 बजे रवाना होगी।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *