केंद्र सरकार की वोकल फॉर लोकल नीति के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए रेलवे की ओर से वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट योजना चलाई गई है। इसके तहत रेलवे स्टेशनों पर उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल स्थापित किए गए हैं। वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट योजना के तहत भिवानी रेलवे जंक्शन पर हमारा अपना फाउंडेशन द्वारा स्थापित की गई उत्पाद स्टॉल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव कार्यक्रम के माध्यम से किया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 85 हजार करोड़ रुपये की रेलवे योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। लगभग 6 हजार रेलवे योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को समर्पित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रदीप कुमार सांवरिया ने किया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी। जिन्हें रेलवे द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक कामिनी चौहान ने बताया कि वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट योजना स्टेशन पर लोकल उत्पादों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से शुरू की गई है, ताकि स्टेशनों पर यात्रियों को स्थानीय वस्तुएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल अपने उत्कृष्ट काल पर है। कार्यक्रम में विधायक घनश्याम सर्राफ, भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़, नोडल ऑफिसर जितेंद्र शर्मा डीसीएम बीकानेर, वर्धमान ज्वैलर्स से सचिन वर्धमान, हमारा अपना फाउंडेशन के सीईओ एसके सिंह मौजूद रहे।