Sunday , 24 November 2024

Jind : मेडिकल प्रमाणपत्र बनवाने के लिए एक-दूसरे से धक्कामुक्की करते नजर आए अभ्यर्थी,

जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में रविवार को छुट्टी के बावजूद लगातार दूसरे दिन भी भारी संख्या में ग्रुप डी में चयनित अभ्यर्थी नौकरी के लिए जरूरी मेडिकल करवाने के लिए पहुंचे। यहां फीस कटवाने से लेकर चिकित्सा अधिकारियों के हस्ताक्षर करवाने तक लंबी लाइन लगी रही। पूरा दिन अस्पताल में अफरा-तफरी भरा माहौल रहा। काफी संख्या में युवा कभी इस कमरे की तरफ तो कभी उस कमरे की तरफ आते-जाते देखे गए। शाम 7 बजे तक चिकित्सकों ने युवाओं का शारीरिक परीक्षण किया और उनके मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए। रविवार को मेडिकल के लिए पूरा पैनल बैठा रहा और मेडिकल बोर्ड ने अभ्यार्थियों का शारीरिक परीक्षण किया। खुद सिविल सर्जन डाॅ. गोपाल गोयल भी शाम 7 बजे तक प्रमाणपत्रों पर हस्ताक्षर करते रहे। रविवार को 400 से अधिक युवाओं के मेडिकल हुए। दो दिन में अब तक 600 से ज्यादा युवाओं के मेडिकल हो चुके हैं। जिले के एक हजार से ज्यादा युवाओं के मेडिकल होने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *