Friday , 20 September 2024

Ambala News: इलेक्ट्रिक बसों के लिए 6.20 करोड़ के बजट की आस

पहले चरण में पानीपत, यमुनानगर और दूसरे चरण में करनाल, पंचकूला में हुए इलेक्ट्रिक बसों के उद्घाटन के बाद सड़कों पर इन बसों का संचालन किया जा रहा है। जो यात्रियों को बेहतर सुविधा दे रही हैं इसके विपरीत अंबाला इलेक्ट्रिक बसों की राह देख रहा है। विभाग द्वारा अंबाला शहर बस स्टैंड के पीछे लगे पेड़ों कटाई करवाने के बाद दिल्ली की डीआईएमटीएस कंपनी को रिपोर्ट भेज चुका है। वहीं विभाग को हेडक्वार्टर से सब स्टेशन के लिए मिलने वाले 6 करोड़ 20 लाख रुपये के बजट की आस है। जैसे ही बजट आएगा तो इस जगह पर सब स्टेशन लगाने का काम शुरू होगा। अंबाला में जल्द ही 50 इलेक्ट्रिक बसें आने वाली है। इन बसों के लिए अंबाला सिटी बस स्टैंड के पीछे दो कनाल जगह पर कार्यशाला, चार्जिंग स्टेशन और सब स्टेशन बनाया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *