Saturday , 5 April 2025

Bhiwani: NH-148B पर बन रहे बाईपास में पांच गांवों के खेतों के लिए रास्ते व सर्विस रोड की मांग,

लघु सचिवालय में पांच गांवों के किसानों ने एनएच-14बी पर बन रहे बाईपास निर्माण की वजह से खेतों में प्रवेश और निकासी का रास्ता न होने की समस्या को लेकर उपायुक्त से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने मांग पत्र सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि हांसी से भिवानी एनएच 148-बी हाईवे बन रहा है। इसका बाईपास गांव-बड़सी जाटान, बड़सी गुजरान, दुर्जनपुर, मिलकपुर, चोरटापुर के खेतों से होकर बनाया जा रहा है। इसमें मिलकपुर से दुर्जनपुर व बड़सी जाटान बड़सी गुजरान व चोरटापुर से बड़सी गुजरान व बड़सी जाटान दो मुख्य मार्ग हैं, जो उपरोक्त पांचों गांवों को जोड़ते हैं, जिन पर कोई भी प्रवेश व निकासी का रास्ता और सर्विस रोड नहीं दिया गया है। इससे ग्रामीणों में बहुत ज्यादा रोष है।
बुधवार को बड़सी सहित पांचों गांवों की पंचायत ने मिलकर डीसी के सामने अपनी मांग रखी है। डीसी ने ग्रामीणों को एक सप्ताह का समय मांगा है। एक सप्ताह बाद ग्रामीणों को दोबारा बुलाया है। इस मौके पर सतीश, राजेंद्र, धर्मबीर, राजपाल, सुरेंद्र,रमेश, महेंद्र, रामनिवास, जयबीर, अनूप सिंह, सज्जन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *