शंभू बार्डर पर बैठे किसानों के कारण पंजाब और दिल्ली का मार्ग बाधित है। इसके कारण पंजाब के पटियाला, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर के रूट बंद हैं। जबकि दिल्ली से सीधी बस अंबाला नहीं आ रही है इस कारण पंजाब की ओर से आने जाने वाले यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पीआरटीसी की पटियाला रूट पर बस चलने से यात्रियों को कुछ राहत मिली है। बावजूद इसके अंबाला डिपो अपनी पंजाब रूट की बस चलाने के हक में नहीं है। शाहबाद में गत दिवस नेशनल हाइवे पर लिंक रोड से बेरिकेडिंग हटाई थी। जहां से यात्री गुजरते नजर आए। लेकिन जीटी रोड पर बेरिकेडिंग जस की तस है। इसे पुलिस ने नहीं हटाया। रोजाना की तरह दिल्ली से बसें वाया साहा होकर पंचकूला होते हुए चंडीगढ़ पहुंची।