हरियाणा राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद की ओर से चौथी से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। इनके आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त कक्षाओं की परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाओं के आयोजन को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हैं।
चौथी – 27 फरवरी को गणित, 29 फरवरी को अंग्रेजी, 02 मार्च को ईवीएस तथा 05 मार्च को हिंदी।
पांचवीं – 27 फरवरी को ईवीएस, 29 फरवरी को हिंदी, 02 मार्च को गणित तथा 05 मार्च को अंग्रेजी।
छठी- 26 फरवरी को हिंदी, 28 फरवरी को गणित, 01 मार्च को अंग्रेजी, 04 मार्च को संस्कृत, 06 मार्च को विज्ञान, 07 मार्च को कृषि, ड्राइंग, गृह विज्ञान तथा 11 मार्च को सामाजिक विज्ञान।
सातवीं- 26 फरवरी को विज्ञान, 28 फरवरी को अंग्रेजी, 01 मार्च को गणित, 04 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 06 मार्च को हिंदी, 07 मार्च को संस्कृत तथा 11 मार्च को कृषि, ड्राइंग, गृह विज्ञान।
आठवीं- 26 फरवरी को अंग्रेजी, 28 फरवरी को विज्ञान, 01 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 04 मार्च को हिंदी, 06 मार्च को गणित, 07 मार्च को संस्कृत तथा 11 मार्च को कृषि, ड्राइंग, गृह विज्ञान।