Friday , 20 September 2024

Hisar : जनस्वास्थ्य विभाग के SDE व क्लर्क 17 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता (एसीबी) ने शुक्रवार शाम करीब 4:45 बजे जनस्वास्थ्य विभाग के मॉडल टाउन स्थित कार्यालय पर छापा मारा। इस दौरान उपमंडल इंजीनियर (एसडीई) गिरिश और सीनियर डिविजन क्लर्क विनोद कुमार को 17,000 रुपये की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया। टीम को एसडीई गिरिश की मेज की दराज से 17 हजार रुपये मिले। एससीबी की टीम ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। बता दें कि क्लर्क विनोद कुमार का हिसार से तबादला हो चुका है।

जानकारी के अनुसार बरवाला के गांव जेवरा निवासी ठेकेदार कृष्ण कुमार ने एसीबी को शिकायत देकर कहा कि कि उसने जनस्वास्थ्य विभाग में टेंडर लेकर काम किया था। जिसकी करीब 9 लाख रुपये के बिल विभाग में अटके हुए थे। कृष्ण कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि अधिकारी उससे बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांग रहे हैं। एसीबी ने इंस्पेक्टर अजीत सिंह, एएसआई बिजेन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही मोहित, सिपाही राजेश, पूजा की टीम बनाई। उच्च अधिकारियों की अनुमति से बरवाला नहर विभाग के एसडीओ अजय सिहाग, जूनियर इंजीनियर शुभम को स्वतंत्र गवाह के तौर पर साथ लिया। टीम ने ठेकेदार कृष्ण को हस्ताक्षरयुक्त एवं पाउडर लगे नोट थमाए।

सांकेतिक फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *