महेंद्रगढ़ : आज दोपहर दो बजे माननीय राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। इस मौके पर कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव भी उपस्थित रहेंगे। पशु प्रदर्शनी को देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई है। महेंद्रगढ़ में पहली बार लग रहे राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी मेले में पहले दिन मुर्राहा नस्ल झोटे का आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
महेंद्रगढ़ के हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में लग रहे 40वां राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी मेले का शुभारंभ आज दोपहर दो बजे माननीय राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। इस मौके पर कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव भी उपस्थित रहेंगे। पशु प्रदर्शनी को देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई है। महेंद्रगढ़ में पहली बार लग रहे राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी मेले में पहले दिन मुर्राहा नस्ल झोटे का आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेले में 25 करोड़ रुपये का विराट झोटा भी पहुंचा। इसके अलावा गोलू टू, रूस्तम, बादशाह, ताज आदि झोटे भी पहुंचे। इस मेले में प्रदेशभर से पशुपालक पहुंचे। सबकी नजर विराट पर ही थी। इसके अलावा गोलू टू और बादशाह भी अपनी पहचान बनाए हुए थे।