कृष्णा मंदिर में शिव महापुराण की कथा आयोजित होगी। ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 महाराज केशवानंद के आशीर्वाद से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी प्रवीण भारती कथा करेंगी। कथा तीन से सात मार्च तक रोजाना शाम तीन बजे होगी। आठ मार्च को झांकियों के साथ पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली जाएगी। कृष्णा मंदिर कमेटी के उप प्रधान गौतम बजाज ने बताया कि शिव पुराण कथा शुरू होने से पूर्व सुबह 10 बजे कलशयात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पीतांबर धारण कर पूरे गांव की परिक्रमा करेंगी। यह यात्रा श्री कृष्णा मंदिर से आरंभ होकर गांव की गलियों से होती हुई वापस कृष्णा मंदिर पहुंचेगी। वृंदावन के महाराज भगवत स्वरूप भी कथा, शोभायात्रा व कलशयात्रा में शामिल रहेंगे। जगदंबा संकीर्तन मंडल काछवा की जागरण पार्टी भी कार्यक्रम में सहयोग करेगी।