Sunday , 24 November 2024

Jind : किसान आंदोलन के लिए चिकित्सकों की लगी स्पेशल ड्यूटी,

किसान आंदोलन के उग्र होने पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। नागरिक अस्पताल जींद में 12 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसके अलावा नरवाना के नागरिक अस्पताल में भी चार किसानों की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसके अलावा अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को भी 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है। जरूरत पड़ने पर उनको किसी भी समय अस्पताल में बुलाया जा सकता है। सभी एंबुलेंस को नरवाना भेजा गया है। इसके अलावा रोहतक व भिवानी से भी एंबुलेंस को बुलाया गया है। पहले भी भिवानी व रोहतक से कुछ एंबुलेंस जींद लाई गई हैं।

उग्र हुए किसान आंदोलन को देखते हुए शिफ्टों में चिकित्सकों की डयूटी नागरिक अस्पताल में लगाई गई है। बुधवार को सुबह के समय एमओ डाॅ. राकेश शर्मा, डाॅ. ममीता व डाॅ. सुमीति की स्पेशल ड्यूटी लगी है। इसी तरह दोपहर बाद एमओ डाॅ. स्तुति, डाॅ. नीशु, डाॅ. प्रीति सिंधू व रात के लिए एमओ डाॅ. शुभम गर्ग, डाॅ. संदीप शर्मा, डाॅ. शुभम तैनात रहेंगे। 22 फरवरी को सुबह के समय डाॅ. राकेश शर्मा, डाॅ. ममीता, डाॅ. सुमीति, ईवनिंग शिफ्ट में डाॅ. स्तूति, डाॅ. निशू, डाॅ. प्रीति सिंधू, नाइट शिफ्ट में डाॅ. यचित, डाॅ. परमजीत, डाॅ. अमित कुमार को तैनात किया गया है। यह चिकित्सक जींद, उचाना, खरकरामजी, अलेवा, कालवा, कंडेला व सफीदों में कार्यरत हैं।

नागरिक अस्पताल में सु​विधाओं का जायजा लेते सिविल सर्जन। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *