बुजुर्गों को बस में फ्री सफर करवाने के लिए बस स्टैंड के पास ब्रांच से सीनियर सीटीजन पास बनवाना पड़ता है। पिछले काफी समय से साइट न चलने और अन्य समस्याओं के चलते बुजुर्गों को पास नहीं मिल पा रहे हैं। बुजुर्ग पिछले काफी समय से बस स्टैंड पर चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उनकी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है।हसनगढ़ से आए बुजुर्ग कुलदीप, रुड़की से मांगे राम व राजेंद्र ने कहा कि वह पिछले 15 दिन से अपना पास बनवाने के लिए बस स्टैंड के चक्कर लगा रहे हैं। पास ब्रांच वाले उन्हें कोई ठीक जवाब नहीं दे रहे हैं। सिर्फ यह कह देते हैं कि साइट नहीं चल रही है। रोजाना किराया लगाकर बस स्टैंड पहुंचना पड़ता है। बिना कार्ड के कंडक्टर भी किराया माफ नहीं करता है। ऐसे में दिक्कत चल रही है। जीएम से शिकायत करें तो जीएम बैठक में होते है। अभी तक दो बार शिकायत करने गए हैं लेकिन वह मीटिंग में व्यस्त होते हैं। इससे अन्य गांव के बुजुर्गों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।