बोर्ड ने जिले को तीन उपमंडल में बांट स्कूलों में बनाए परीक्षा केंद्र सबसे ज्यादा जगाधरी में 27, बिलासपुर में 25 और रादौर में बनाए गए सात केंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी
जगाधरी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में मात्र एक सप्ताह बचा है। ऐसे में बोर्ड सहित शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। जिले में शांतिपूर्ण परीक्षाएं कराने के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं। परीक्षा को लेकर बोर्ड ने भी अपना सीटिंग प्लान जारी कर दिया है।
बोर्ड ने केंद्रों की संख्या व सीटिंग प्लान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों को भेज दिया है, वहीं इसकी जानकारी सभी सरकारी व हरियाणा बोर्ड से संबंधित निजी स्कूलों को भी दे दी गई है। इस बार 10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए जिले में कुल 59 केंद्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा केंद्र जगाधरी उपमंडल में बनाए गए हैं। जगाधरी में कुल 27 केंद्र बनाए गए हैं। उपमंडल बिलासपुर में 25 और रादौर में कुल सात केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की ओर से केंद्र की सूची जारी होने के बाद जिला शिक्षा विभाग कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। नकल रहित व शांतिपूर्ण परीक्षा करवाने के लिए अधिकारियों व अध्यापकों को निर्देश देकर ड्यूटियां लगाई जा रहीं हैं।