आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने चंडीगढ़ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय से प्रेस वार्ता की. उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनिल रंगा और अंबाला लोकसभा उपाध्यक्ष सुरेंद्र राठी मौजूद रहे. अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा की सरकार ने किसान आंदोलन का बहाना बनाकर पूरे हरियाणा को बंधक बनाने का काम कर रखा है. पूरे हरियाणा के लोगों के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है. उनकी आवाजाही में रुकावट पैदा की जा रही है. आम आदमी पार्टी जनता को हो रही परेशानियों के पक्ष में नहीं है. आम आदमी पार्टी इसका समर्थन नहीं करती है.
उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार ऐसा जानबूझ कर रही है. 15 फरवरी को किसान संगठनों ने साफ कर दिया था कि 19 तारीख तक वो दिल्ली कूच नहीं करेंगे. अगर इसके बाद बातचीत विफल रहती है तो दिल्ली कूच करेंगे. 15 से 19 फरवरी तक सरकार को पता था कि किसान दिल्ली कूच नहीं करेंगे. किसान नेताओं ने 21 फरवरी तक का समय देने की बात कही थी. इसके बावजूद भी मनोहर लाल की सरकार ने 7 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया. वहीं, बॉर्डर को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है.