जिले की खाप और किसान संगठनों की रविवार को गढ़ी थाना में पुलिस प्रशासन के साथ बैठक हुई। इसमें एसपी सुमित कुमार भी शामिल हुए। इस दौरान खाप प्रतिनिधियों ने चार मुद्दों पर चर्चा करते हुए फैसला लिया कि अगर दो दिन में बैरिकेड्स नहीं हटाए गए तो वह खुद हटाएंगे।
कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश, बारह खाप जुलाना से बसाऊ राम लाठर और आजाद पालवां ने कहा कि 10 दिन से नेट बंद होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। नौकरी के निकले फार्म भी नहीं भरे जा रहे हैं, इसलिए नेट को जल्द चालू करवाया जाए। प्रशासन ने जिले में कई जगह बैरिकेड्स कर रास्ते बंद कर दिए हैं। इससे लोगों को कई किलोमीटर तक का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। प्रशासन ने तीन किसानों को गिरफ्तार किया हुआ है, उन्हें भी तुरंत रिहा किया जाए। किसान आंदोलन में सेवा करने वाले युवाओं के घर पुलिस जाकर उन्हें धमका रही है। यदि दो दिन में सरकार और प्रशासन ने इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो खाप तथा किसान संगठन 20 फरवरी को उचाना के धरने पर होने वाली महापंचायत में बड़े और कड़े निर्णय लेंगे। एसपी को अवगत कराया गया कि किसानों को परेशान करना बंद करें। एसपी सुमित कुमार ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को लेकर सरकार से बातचीत कर समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर बारह खाप जुलाना से बसाऊ राम लाठर, रामहेमहर बुडायन, सचिव खेड़ा खाप, छज्जू राम कंडेला, दलबीर सिंह, पूर्व प्रधान दाड़न खाप, बारूराम, जिला प्रधान बीकेयू (टिकैत) रमेश मखंड, राजा पूर्व सरपंच डूमरखा, रामधन घासो खुर्द, रोहताश उझाना, सुनील उझाना, बलवान उझाना, गुरुदेव उझाना मौजूद रहे।