रोहतक रोड पर ड्रेन नंबर-आठ के पास एसटीएफ सोनीपत व रोहतक की टीम ने हेड कांस्टेबल प्रमोद के एक हत्यारोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कार लूटने के लिए वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे नागरिक अस्पताल गोहाना से खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
रोहतक के गांव जसिया का रहने वाला प्रमोद (35) मोहाना थाने में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात था। सोमवार की रात 11 बजे प्रमोद की छाती में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे प्रमोद की कार और मोबाइल लूट ले गए थे। मामले के खुलासे के लिए एसटीएफ सोनीपत व रोहतक की टीम को लगाया गया था। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि हेड कांस्टेबल की हत्या के मामले में एक आरोपी गोहाना-रोहतक रोड स्थित ड्रेन नंबर-8 के पास आने वाला है। इस पर सोनीपत एसटीएफ प्रभारी योगेंद्र व रोहतक एसटीएफ प्रभारी नरेंद्रपाल ने टीम के साथ बुधवार देर शाम बताए गए स्थान पर दबिश दी। वहां एक युवक खड़ा मिला। टीम ने उसे घेरकर आत्मसमर्पण करने को कहा तो उसने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी के पैर में लगी। आरोपी की पहचान झज्जर के गांव खुंगाई निवासी संदीप के रूप में हुई है।
अंधेरे में नहीं देखी वर्दी, कर दी वारदात
आरोपी ने बताया है कि सोमवार की रात वह अपने दो साथियों के साथ वाहन लूटने की फिराक में थे। उन्हें कार के पास एक युवक खड़ा दिखाई दिया। अंधेरे में वह उसकी वर्दी नहीं देख सके। उन्होंने पिस्तौल दिखाई तो प्रमोद ने विरोध करते हुए पिस्तौल छीनने की कोशिश की। इस पर उन्होंने गोली मार दी और कार लूटकर भाग गए।